Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केरल के 3 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी, इर्नाकुलम जिले में भीषण बारिश का अनुमान

हमें फॉलो करें केरल के 3 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी, इर्नाकुलम जिले में भीषण बारिश का अनुमान
, गुरुवार, 18 जुलाई 2019 (22:25 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल में अगले कुछ दिन में दक्षिण-पश्चिम मानसून के मजबूत होने के साथ ही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के 3 जिलों इडुकी, पथानमथिट्टा और कोट्टायम के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
 
इडुकी जिले में 18 से 20 जुलाई तक, पथानमथिट्टा और कोट्टायम जिलों में 19 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। रेड अलर्ट 19 जुलाई के लिए जारी किया गया है, क्योंकि इर्नाकुलम जिले में भीषण बारिश होने का अनुमान है।
 
गौरतलब है कि रेड अलर्ट को तत्काल रक्षात्मक कदम उठाने की चेतावनी माना जाता है जिसके तहत संवेदनशील इलाकों से लोगों को निकालकर शिविरों में ले जाने और आपातकाल किट मुहैया कराने जैसे ऐहतियाती उपाय शामिल हैं।
 
आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि जिलों में 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश होने का अनुमान है। अन्य जिलों के लिए यद्यपि रेड अलर्ट जारी नहीं किया गया है लेकिन इनमें भी भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।
 
केरल और लक्षद्वीप के तट पर रहने वाले मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। उत्तर-पश्चिम से 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के कारण मछुआरों से ऐसा करने को कहा गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिहार में बाढ़ के कहर से 78 लोगों की मौत, 45 लाख से अधिक की आबादी प्रभावित