नई दिल्ली। दिल्ली में टिकट नहीं मिलने से नाराज आम आदमी पार्टी का पूर्व पार्षद हसीब उल हसन शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास बिजली के खंभे पर चढ़ गया। उसने आरोप लगाया कि टिकट के बदले मुझसे 3 करोड़ रुपए मांगे गए।
हसन के बिजली के खंभे पर चढ़ने की खबर से हड़कंप मच गया। टॉवर के पास बड़ी संख्या में उनके समर्थक इकट्ठा हो गए। पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंचे।
हसन ने आप पर आरोप लगाते हुए कहा कि 3 करोड़ रुपए में टिकट बेचे गए। मुझसे भी पार्टी ने टिकट के लिए 3 करोड़ रुपए मांगे गए। हसीब हसन ने दुर्गेश पाठक, आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की।
उल्लेखनीय है कि आप ने MCD चुनाव के लिए 250 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी। इस सूची में हसन का नाम नहीं था।