Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Operation Sindoor पर बोले पूर्व सेना प्रमुख शंकर रॉयचौधरी, लातों के भूत बातों से नहीं मानते

Advertiesment
हमें फॉलो करें Operation Sindoor

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 7 मई 2025 (14:39 IST)
former army chief General Shankar Roychowdhury News: भारतीय सेना के पूर्व प्रमुख जनरल शंकर रॉयचौधरी ने पाकिस्तान में और कश्मीर के पाकिस्तान के कब्जे वाले हिस्से में आतंकवादी ठिकानों पर की गई भारतीय सेना की कार्रवाई की बुधवार को सराहना करते हुए कहा कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते और ऐसे अभियान आतंकवाद पर लगाम कसने के लिए जारी रहने चाहिए।
 
शानदार अभियान : भारत के 18वें सेना प्रमुख रॉयचौधरी ने खास बातचीत के दौरान 'ऑपरेशन सिंदूर' की प्रशंसा की और कहा कि यह उत्कृष्ट रणनीति के साथ चलाया गया एक शानदार अभियान था। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह से सफल रहा। यह एक उत्कृष्ट रणनीति के साथ अंजाम दिया गया बेहद प्रभावशाली सैन्य अभियान था।
 
भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार एवं बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है।
 
प्रहार जारी रखना चाहिए : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये सैन्य हमले किए गए। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान गई थी। जनरल रॉयचौधरी नवंबर 1994 से सितंबर 1997 तक सेना प्रमुख रह चुके हैं।
 
रॉयचौधरी ने कहा कि भारत को उन पर (पाकिस्तान पर) प्रहार जारी रखना चाहिए। हिंदी में एक शब्द है 'लातों के भूत बातों से नहीं मानते'... वे ऐसे ही हैं। युद्ध जैसी कोई स्थिति नहीं है। यह पहले से ही एक अघोषित युद्ध है। मुहावरे (लातों के भूत बातों से नहीं मानते) का अर्थ है कि जो व्यक्ति प्रेम की भाषा नहीं समझता, उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई आवश्यक है। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम