Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की कार पलटी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mohammad Azharuddin
, बुधवार, 30 दिसंबर 2020 (18:18 IST)
जयपुर। राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के सूरवाल थाना क्षेत्र में बुधवार को पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन की कार पलट गई। हालांकि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए गए हैं। थानाधिकारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि कार में सवार पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन और अन्य लोग जयपुर से सवाई माधोपुर जा रहे थे कि इसी दौरान फूल मोहम्मद चौराहे पर उनकी कार पलट गई। ऐसी आशंका है कि कार का पिछला टायर फटने से यह हादसा हुआ है। 
उन्होंने बताया कि कार पलटने के बाद सड़क किनारे एक होटल में घुस गई। उन्होंने बताया कि एक युवक कार की चपेट में आने से घायल हो गया।  उन्होंने बताया कि अजहरुद्दीन सहित अन्य लोग सुरक्षित हैं और उन्हें किसी अन्य वाहन से सवाई माधोपुर भेजा गया। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना के प्रकोप के चलते न्यूयॉर्क में नववर्ष की पूर्व संध्या पर नहीं होगा कोई बड़ा आयोजन