Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कौन हैं पूर्व IPS शिवदीप लांडे, बिहार में बनाई नई राजनीतिक पार्टी

मूलत: महाराष्ट्र के रहने वाले शिवदीप की पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Who is former IPS Shivdeep Lande

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

Former IPS Shivdeep Lande formed a party in Bihar: भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के पूर्व अधिकारी शिवदीप लांडे (Shivdeep Lande) ने मंगलवार को एक नये राजनीतिक दल ‘हिंद सेना पार्टी’ के गठन की घोषणा की, जो बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाएगी। वर्ष 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी लांडे ने लगभग एक साल पहले भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया था। वह अपनी शानदार कार्यशैली के कारण ‘बिहार के सिंघम’ के रूप में जाने जाते थे।
 
बिहार को मानते हैं कर्मभूमि : अपनी नई पार्टी की घोषणा करते हुए शिवदीप लांडे (49) ने कहा कि उनकी जड़ें भले ही महाराष्ट्र से जुड़ी हुई हैं, लेकिन वह बिहार को अपनी 'कर्मभूमि' मानते हैं। लांडे शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके विजय शिवतारे के दामाद हैं। 19 सितंबर, 2024 को शिवदीप ने पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया था। वे बिहार के कई जिलों में बतौर पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्य कर चुके हैं। 
 
उन्होंने कहा कि आईपीएस में रहते हुए मैंने लोगों की सेवा करने की पूरी कोशिश की, लेकिन तब मैं अखिल भारतीय सेवा आचरण नियमों से बंधा हुआ था। मुझे अपनी सीमाओं का एहसास तब हुआ, जब बेहद नेक इरादों के बावजूद, मैं उन मामलों में जनता की मदद नहीं कर सका, जो पुलिस के दायरे से बाहर थे।
 
चुनाव में उतरेगी हिन्द सेना पार्टी : में लांडे ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में शत-प्रतिशत हिस्सा लेगी। हालांकि, उन्होंने चुनाव मैदान में उतरने की अपनी संभावना के बारे में पूछे गए सवालों का सीधा जवाब देने से परहेज किया। पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कहा कि हम फिलहाल संगठन निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। आप हिंद सेना पार्टी के सभी उम्मीदवारों को शिवदीप लांडे की ओर से लड़ रहे उम्मीदवार के रूप में देख सकते हैं।
 
उन्होंने दावा किया कि मैं सत्ता का लुत्फ उठाने के लिए किसी ‘शॉर्टकट’ की फिराक में नहीं हूं। मेरे इस्तीफे के बाद एक बड़ी पार्टी से मुझे राज्यसभा टिकट की पेशकश की थी, लेकिन मैं अपने आदर्शों पर अमल कर रहा था। मैंने पूरे बिहार की यात्रा की और महसूस किया कि राजनीतिक विकल्प की गुंजाइश है।
 
महाराष्ट्र के अकोला में जन्म : शिवदीप लांडे का जन्म 29 अगस्त, 1976 को महाराष्ट्र के अकोला जिले में हुआ था। उनके पिता-माता किसान थे। उन्होंने शेगांव के संत गजानन महाराज इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स में बीटेक किया था। उन्होंने 2 फरवरी 2014 को ममता शिवतारे से शादी की, उनकी एक बेटी है जिसका नाम अरहा है। पुलिस सेवा में रहते हुए शिवदीप ने कई अपराधियों को पकड़ा, जिनमें बड़े गैंग और माफिया शामिल थे। यही कारण था कि बिहार पुलिस में उनकी पहचान 'सिंघम' के रूप में थी। कहा जाता है कि सेवा में रहते हुए शिवदीप वे अपने वेतन का करीब 60 फीसदी हिस्सा उस संगठन को दान करते थे, जो गरीब लड़कियों के सामूहिक विवाह का आयोजन करता है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Sambhal violence: सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क से SIT ने की पूछताछ, हिंसा के बारे में पूछे गए सवाल