Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Sambhal violence: सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क से SIT ने की पूछताछ, हिंसा के बारे में पूछे गए सवाल

सपा सांसद करीब 3 घंटे तक थाने में रहे जिस दौरान उनसे पिछले साल 24 नवंबर को कोट गर्वी इलाके में हुई हिंसा के बारे में सवाल पूछे गए।

Advertiesment
हमें फॉलो करें Zia Ur Rehman Barq

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 (18:11 IST)
SIT's interrogation of Zia ur Rehman Barq: समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क से मंगलवार को संभल (Sambhal) में पिछले साल एक मस्जिद के अदालती आदेश पर किए गए सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा के संबंध में पूछताछ की गई। संभल के सांसद सुबह करीब 11.30 बजे 10 से अधिक वकीलों के साथ नखासा थाने पहुंचे और मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया।
 
सपा सांसद करीब 3 घंटे तक थाने में रहे : सपा सांसद करीब 3 घंटे तक थाने में रहे जिस दौरान उनसे पिछले साल 24 नवंबर को कोट गर्वी इलाके में हुई हिंसा के बारे में सवाल पूछे गए। मुगलकालीन जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई झड़पों में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। थाने से बाहर आने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बर्क ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक मैं जांच में सहयोग करने आया हूं। मुझसे जो भी पूछा गया, मैंने उन्हें बता दिया।ALSO READ: Sambhal Violence : हिंसा केस में सपा सांसद बर्क की बढ़ेगी मुश्किलें, पुलिस करेगी पूछताछ, जारी होगा नोटिस
 
अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित किया : जब उनसे पूछा गया कि एसआईटी ने उनसे क्या सवाल किए तो सांसद ने कहा कि यह जांच का हिस्सा है और मैं उन्हें साझा नहीं कर सकता। थाने जाने से पहले उन्होंने दीपा सराय स्थित अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित किया।ALSO READ: संभल सांसद बर्क को मिला हाईकोर्ट से झटका, एफआईआर रद्द करने की मांग नामंजूर

बर्क ने कहा कि मैं पुलिस के साथ पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हूं। एक जिम्मेदार नागरिक और सांसद होने के नाते मुझे कानून, संविधान और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। स्वास्थ्य ठीक न होने और डॉक्टरों की आराम करने की सलाह के बावजूद मैं आज यह सुनिश्चित करने आया हूं कि कोई भी पुलिस अधिकारी या मीडियाकर्मी यह महसूस न करे कि मैं जांच से बच रहा हूं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2025 Maruti Suzuki Grand Vitara नए अवतार में, शुरुआती कीमत 11.42 लाख, जानिए क्या हुए बदलाव