Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 12 April 2025
webdunia

Ayodhya : रामनवमी पर रामलला का 'सूर्य तिलक', वीडियो देख हो जाएंगे अभिभूत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ayodhya

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

अयोध्या , रविवार, 6 अप्रैल 2025 (22:58 IST)
रामनवमी के अवसर पर अयोध्या के नवनिर्मित रामजन्म भूमि मंदिर में भगवान श्री राम का ‘सूर्य तिलक’ किया गया। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रविवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सूर्य तिलक का वीडियो साझा करते हुए कहा, ‘‘श्री रामनवमी के पावन अवसर पर प्रभु का सूर्य तिलक।’’ट्रस्ट ने श्री रामलला के अभिषेक की तस्वीरें भी शेयर  की हैं।
 
रामनवमी के अवसर पर सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान राम की पूजा-अर्चना करने और उनके दर्शन करने के लिए मंदिर में आ रहे हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने पीटीआई  को बताया, ‘‘भगवान राम के माथे पर सूर्य तिलक अपराह्न 12 बजे शुरू हुआ और यह लगभग चार मिनट तक रहा।’’ 
ट्रस्ट के मीडिया सेंटर ने भी सूर्य तिलक का वीडियो ‘एक्स’ पर साझा किया है।
ALSO READ: क्या अखिलेश यादव करेंगे रामलला के दर्शन, अचानक राममंदिर पहुंचे अवधेश प्रसाद का बड़ा दावा
ट्रस्ट ने एक बयान में कहा कि जैसे ही भगवान भास्कर (सूर्य) की प्रखर किरणें श्री रामलला के माथे पर पड़ीं, भगवान के समक्ष उपस्थित भक्त खुशी से नाच उठे। भक्तों ने इस क्षण का स्वागत किया। जो लोग अयोध्या नहीं पहुंच सके उन्होंने अपने स्थानों से ही श्री रामलला के महामस्तकाभिषेक का सीधा प्रसारण देखा।’’
बयान के मुताबिक श्री रामलला के माथे तक सूर्य भगवान का आशीर्वाद पहुंचाने की व्यवस्था के लिए कल अंतिम प्रयास किया गया। यह कार्य एक बार पहले भी हो चुका है, इसलिए इस बार कोई समस्या नहीं हुई। ऊपरी मंजिलों पर लगातार निर्माण कार्य होने के कारण कुछ समस्याएं थीं। इस बार धनिया के प्रसाद के साथ-साथ फलों के लड्डू का प्रसाद भी वितरित किया गया।  Edited by: Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चुनाव से पहले राहुल गांधी का मिशन बिहार, 'पलायन रोको, नौकरी दो' पर पदयात्रा, क्या है White T-Shirt' वाली अपील के पीछे का मैसेज