फिरोजपुर में सीमा सुरक्षाबल ने सतलुज नदी से एक पाकिस्तानी नाव बरामद की है। इस नाव की बरामदगी के बाद हड़कंप मच गया है। इस पाकिस्तानी नाव की बरामदगी इसलिए अहम है, क्योंकि 2 दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला यहां कुछ दूरी पर ही फंसा था। सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है।
खबरों के अनुसार, बीएसएफ का इस नाव के पाकिस्तानी होने का दावा इसलिए है, क्योंकि जिस जगह यह नाव मिली है, वहां सतलुज नदी पाकिस्तान से निकलकर भारत में दाखिल होती है। यह नाव पाकिस्तान की तरफ से आई है।
नाव की बरामदगी के बाद बीएसएफ की टीम आसपास के इलाकों को खंगालने में जुट गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं कुछ लोग नाव में सवार होकर भारतीय सीमा में तो नहीं आए।
गौरतलब है कि पंजाब के जिस इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को रोका गया था, वह फिरोजपुर जिला काफी संवेदनशील माना जाता है। पाकिस्तान की सीमा से सटा होने की वजह से यहां हमेशा सख्ती रहती है।