रोजगार के नाम पर कश्मीरियों से धोखाधड़ी, रूस की ओर से यूक्रेन सीमा पर लड़ने भेज दिया
कश्मीर के आजाद और जहूर वतन लौटने के लिए बेचैन
Jammu Kashmir News: वे दो कश्मीरी नौजवान जिनका दावा है कि उन्हें धोखे से रूसी सेना में भर्ती कर यूक्रेन की सीमा पर लड़ाई के लिए भेज दिया गया, अपने वतन लौटने को बेचैन हैं। उनके परिवारवालों का कहना है कि वे रोजगार की तलाश में यात्रा पर निकले थे और एक फर्जी प्रस्ताव में फंस गए और उन्हें यूक्रेन सीमा पर भेज दिया गया।
कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके के पोशवान गांव के आजाद यूसुफ कुमार और कुपवाड़ा के तंगदार इलाके के जहूर अहमद शेख दोनों को दुबई में संचालित एक वीलॉग चलाने वाले यूट्यूबर के माध्यम से धोखाधड़ी कर भर्ती का लालच दिया गया था।
क्या कहा आजाद के भाई ने : पत्रकारों के साथ से बात करते हुए सज्जाद कुमार के मुताबिक उनके भाई आजाद कुमार एक फर्जी भर्ती प्रस्ताव में फंस गए थे, जिसे उन्होंने एक यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉगर द्वारा देखा था। कुमार ने बताया कि यह एक सहायक का काम था और मेरा भाई व्लॉगर के संपर्क में आया और मुंबई पहुंचा, जहां व्लॉगर के दो एजेंट एक पुरुष और दूसरी महिला उससे मिले थे।
उनका दावा था कि उनके भाई को मुंबई से चेन्नई और बाद में शारजाह और दुबई तक के टिकट उपलब्ध कराए गए थे। कुमार के बकौल उसका भाई अपना वीजा आने तक कुछ दिनों तक दुबई में रहा। लेकिन जिस दिन वह दुबई से रवाना हुआ, उस दिन से उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर कराए : उनका दावा है कि उनके भाई से दुबई में एक एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर कराए गए और कहा गया था कि उन्हें रूस में नौकरी दी जाएगी। वे कहते थे कि उसे रूस में नौकरी का आश्वासन दिया गया था, पर वह यूक्रेन सीमा पर पहुंच गया।
भाई के पैर में गोली लगी : अब उन्हें एक अज्ञात नंबर से एक संदेश मिला जिसमें उनके भाई ने परिवार को सूचित किया कि वह रूसी सेना के साथ यूक्रेन सीमा पर उतरे हैं और घर लौटना चाहते हैं। उसके भाई के पैर में गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसने हमें बुलाया और वह रो रहा था। वह घर लौटना चाहता है।
इसी प्रकार के दूसरे मामले में कुपवाड़ा के हाजिनार तंगदार इलाके का जहूर अहमद शेख रूस में लापता हो गया है, जिससे उसका परिवार चिंतित है। शेख चंडीगढ़ में एक निजी कर्मचारी के रूप में कार्यरत था, दिसंबर 2023 में दो साथियों के साथ रूस की यात्रा की और लापता हो गया।
जेकेएसए ने मामला उठाया : जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन (जेकेएसए) ने रूस में फंसे कश्मीरी जोड़े को वापस लाने के लिए हस्तक्षेप के लिए विदेश मंत्रालय (एमईए) और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ मामला उठाया है। जेकेएसए के राष्ट्रीय संयोजक नासिर खुएहमी ने कहा कि कुमार और कई अन्य लोगों को एक फर्जी भर्ती योजना में फंसाया गया है, जिसमें उन्हें खाना पकाने और सफाई में नौकरी के अवसरों के झूठे वादे के तहत रूस की यात्रा करने के लिए धोखा दिया गया था।