नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने 3 लाख रुपए सालाना से कम की आय वाले मरीजों के लिए मुफ्त में एमआरआई अथवा सीटी स्कैन सुविधा शुरू करने की घोषणा की है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन की अध्यक्षता में दिल्ली आरोग्य कोष संचालन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
मुफ्त में एमआरआई अथवा सीटी स्कैन की सुविधा का निर्णय दिल्ली के अस्पतालों विशेषकर जीबी पंत अस्पताल में प्रतीक्षारत मरीजों की लंबी सूची को देखते हुए किया गया। कई मामलों में तो तीन वर्ष की सूची थी।
राजधानी के सात प्रमुख निजी लैबोरेट्रीज में यह सुविधा उन मरीजों को मुहैया कराई जाएगी जिनकी सालाना आय तीन लाख रूपये से कम हो और वह कम से कम तीन वर्ष से दिल्ली का निवासी हो। सरकारी अस्पताल मरीजों के नाम की संस्तुति करेंगे। (वार्ता)