नई दिल्ली। मोदी सरकार दिल्ली और मुंबई के बीच इलेक्ट्रिक रोड बनाने जा रही है। इस रोड पर चलने वाले वाहनों को सड़क के ऊपर लगने वाले तारों के जरिए बिजली की आपूर्ति की जाएगी।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार दिल्ली और मुंबई के बीच इलेक्ट्रिक राजमार्ग की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि आप इस सड़क पर ट्रॉलीबस की तरह ट्रॉलीट्रक भी चला सकते हैं। ट्रॉलीबस इलेक्ट्रिक बस होती है जो ओवरहेड तारों से होने वाली बिजली आपूर्ति से चलती है।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सभी जिलों को फोर लेन सड़कों से जोड़ने का फैसला लिया है। सरकार 2.5 लाख करोड़ रुपए मूल्य की सुरंगों का भी निर्माण कर रही है।
फिलहाल इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों के सामने सबसे बड़ी चिंता चार्जिंग को लेकर रहती है। अगर देश में इलेक्ट्रिक रोड बनती है तो वाहन मालिकों को बड़ी राहत मिल सकेगी।