Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

हमें फॉलो करें अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 18 नवंबर 2024 (19:44 IST)
Gangster Anmol Bishnoi arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल अमेरिका में पकड़ा गया है। अनमोल को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है। कुछ समय पहले ही अमेरिका ने सूचना दी थी कि अनमोल यूएस में है। इसके बाद मुंबई पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण के लिए अमेरिका को एक प्रस्ताव भेजा था। 
 
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कुछ समय पहले अनमोल बिश्नोई के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी। एनआईए ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ 2022 में दर्ज दो मामलों में आरोप पत्र दायर कर दिया है। उल्लेखनीय है कि अनमोल का नाम बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और सलमान खान पर हुए हमले के मामले में भी सामने आया था। ALSO READ: लॉरेंस गैंग से सलमान खान को फिर मिली धमकी, कहा- गाना लिखने वाले को मार ‍दिया जाएगा, दम है तो बचा लो
 
सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी आरोपी : अनमोल बिश्नोई साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है, जो कि अमेरिका में छिपा हुआ था। उसके खिलाफ 18  मामले दर्ज हैं। वह पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी आरोपी है। वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था। अनमोल के बारे में कहा जाता है वह अपने ठिकाने बदलता रहता है। अनमोल को पिछले साल केन्या और इस साल कनाडा में देखा गया था। जोधपुर जेल में सजा काट चुके अनमोल को 7 अक्टूबर 2021 को जमानत पर रिहा किया गया था।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात में MBBS छात्र की रैगिंग के बाद मौत, 15 छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज