Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इन पॉपुलर गेम्‍स पर भारत सरकार लगा सकती है बैन, इस अधि‍कारी ने लिखा पीएम मोदी को पत्र

हमें फॉलो करें इन पॉपुलर गेम्‍स पर भारत सरकार लगा सकती है बैन, इस अधि‍कारी ने लिखा पीएम मोदी को पत्र
, मंगलवार, 3 अगस्त 2021 (19:08 IST)
पिछले हफ्ते नेपाल के एक सांसद ने सरकार से देश में PUBG मोबाइल और Garena Free Fire जैसे ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया था।

एक रिपोर्ट बताती है कि अब एडीजे नरेश कुमार लाका ने पीएम नरेंद्र मोदी को भारत में PUBG India (BGMI) और गरेना फ्री फायर जैसे खेलों पर प्रतिबंध लगाने के लिए पत्र लिखा है।

लाका ने कहा कि ये बैटल रॉयल गेम्स बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं। एक आधिकारिक बयान में, लाका ने कहा, देश के नागरिकों ने कुख्यात गेम पबजी मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने में आपकी कार्रवाई की सराहना की, जिससे बच्चों के विकास पर विनाशकारी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। लेकिन हाल ही में इसी तरह के दो गेम, गरेना फ्री फायर और पबजी इंडिया भी पिछले पबजी की तरह बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे हैं।

लाका ने आगे बताया कि बच्चे ऐसे खेल खेलने में लंबे समय तक बिताते हैं, जो उनके सामान्य जीवन को अस्त-व्यस्त कर देता है और उनके परिवार और सामाजिक व्यवहार को प्रभावित करता है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि इस तरह के खेलों के लिए बच्चों के जोखिम को प्रतिबंधित करने के लिए एक कानून बनाया जाना चाहिए।

भारत सरकार ने गलवान घाटी मामले के बाद कई अन्य चीनी ऐप्स के साथ पिछले साल देश में लोकप्रिय PUBG मोबाइल गेम पर प्रतिबंध लगा दिया था। गेम डेवलपर क्राफ्टन ने हाल ही में देश में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया या बीजीएमआई के रूप में PUBG मोबाइल को फिर से लॉन्च किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बारिश के बारे में 15 रोचक तथ्य जानकर चौंक जाएंगे