Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रिकॉर्ड खपत, जुलाई माह में भारतीयों ने जला दी 2 लाख मेगावॉट से ज्यादा बिजली!

Advertiesment
हमें फॉलो करें Electricitydemandincreased
, मंगलवार, 3 अगस्त 2021 (17:59 IST)
प्रमुख बिंदु
  • बिजली की बढ़ी मांग
  • 2,00,570 मेगावॉट पर बना नया रिकॉर्ड बना
  • अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भी हुई उल्‍लेखनीय वृद्धि
नई दिल्ली। भारत में बिजली की व्यस्त समय की सबसे ऊंची मांग जुलाई महीने में 2,00,570 मेगावॉट रही, जो एक नया रिकॉर्ड है और यह 1 साल पहले के इसी महीने की तुलना में 17.6 प्रतिशत अधिक है।

 
बिजली मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक देश में 7 जुलाई 2021 को दोपहर 12.01 बजे बिजली की अब तक की सर्वाधिक मांग दर्ज की गई। बयान के मुताबिक जुलाई, 2021 में प्रतिदिन औसत ऊर्जा उपभोग जुलाई, 2020 की तुलना में 10.6 प्रतिशत अधिक था।

 
समीक्षाधीन माह में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भी उल्‍लेखनीय वृद्धि हुई। जुलाई, 2021 में औसत सौर ऊर्जा उत्‍पादन 15.8 करोड़ यूनिट प्रतिदिन दर्ज किया गया, जो जुलाई 2020 की तुलना में 7.6 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह औसत पवन ऊर्जा उत्‍पादन 34.9 करोड़ यूनिट प्रतिदिन रहा, जो जुलाई 2020 की तुलना में 64.5 प्रतिशत अधिक है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बच्‍चों के लिए सरकार ला रही ‘Fit India Quiz’, जानें कैसे भाग लें इस 3 करोड़ कैश प्राइज वाली क्‍व‍िज में?