नई दिल्ली। GATE 2020 परीक्षा के लिए आज रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख थी लेकिन गेट एप्लिकेशन पोर्टल पर भारी ट्रेफिक को देखते हुए इसकी अंतिम तारीख 2 दिन तक बढ़ा दी है। अब आप सामान्य फीस के साथ 26 सितंबर तक अपना फॉर्म जमा करा सकते हैं। जो स्टूडेंट्स इस तारीख तक आवेदन नहीं कर पाएंगे वे 1 अक्टूबर तक लेट फीस के साथ एप्लीकेशन जमा कर सकते हैं।
गेट परीक्षा का एडमिट कार्ड 3 जनवरी को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। परीक्षा 01, 02, 08 और 09 फरवरी, 2020 को 2 शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक चलेगी। परीक्षा का रिजल्ट 16 मार्च 2020 को जारी किया जाएगा।
GATE Application Form ऐसे भरें
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको GATE की ऑफिशियल वेबसाइट appsgate.iitd.ac.in पर जाना होगा।
- अगर आपने खुद को रजिस्टर नहीं किया है तो वेबसाइट पर दिए गए New User? Register Here के लिंक पर क्लिक करें। अगर आपने आप रजिस्टर कर चुके हैं तो सीधा लॉग इन करें।
- लॉग इन करने के बाद मांगी गई सभी जानकारी सबमिट करें। इसके बाद फोटो और साइन अपलोड करें।
- एप्लीकेशन फीस सबमिट करें। फॉर्म पूरा भरने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट जरूर ले लें।