Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुरुग्राम में मुस्लिम युवक की पिटाई पर गौतम गंभीर नाराज

हमें फॉलो करें गुरुग्राम में मुस्लिम युवक की पिटाई पर गौतम गंभीर नाराज
, सोमवार, 27 मई 2019 (11:36 IST)
गुरुग्राम। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में रविवार को एक मुस्लिम युवक की पिटाई से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद गौतम गंभीर खासे नाराज नजर आ रहे हैं। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया और लोगों को परस्पर भाईचारे की भी याद दिलाई।
 
उल्लेखनीय है कि गुरुग्राम में शनिवार को मस्जिद से लौटते समय कुछ लोगों ने एक मुस्लिम युवक की पिटाई कर दी थी। पीड़ित शख्स ने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने उससे पारंपरिक टोपी उतारने को कहा। इसके बाद जय श्रीराम का नारा लगाने को लेकर उन लोगों ने युवक की पिटाई कर दी।
 
webdunia
इस घटना पर पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर भड़क गए। उन्होंने ट्वीट किया, 'गुरुग्राम में मुस्लिम युवक को टोपी उतारने और जय श्रीराम बोलने के लिए कहा गया। ये काफी खेदजनक बात है। गुरुग्राम पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। हमलोग सेकुलर देश हैं जहां जावेद अख्तर 'ओ पालन हारे निर्गुण और न्यारे' और राकेश मेहरा दिल्ली-6 में 'अर्जियां' जैसे गाने लिखते हैं।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

WBCHSE 12th Result 2019: पश्‍च‍िम बंगाल 12वीं का परिणाम जारी