Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या कांग्रेस में वापसी करना चाहते हैं गुलाम नबी आजाद, रखी कौनसी शर्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ghulam Nabi Azad

सुरेश एस डुग्गर

जम्मू , रविवार, 18 अगस्त 2024 (20:55 IST)
Ghulam Nabi Azad laid down a condition for returning to Congress : 2 साल पहले कांग्रेस से अलग होकर अपना राजनीतिक दल खड़ा करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री और डीपीएपी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद के बारे में चर्चाओं का बाजार फिर से गर्म हो गया है। कहा यह जा रहा है कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में बिना मैदान में उतरे ही हार स्वीकार करने के उपरांत वे अब अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस में लौटना चाहते हैं पर कांग्रेस ने उनकी उस शर्त पर फिलहाल कोई वादा करने से इंकार कर दिया है जिसके अनुसार, वे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस में वापस लौटना चाहते हैं। हालांकि डीपीएपी के प्रवक्ता ने इन चर्चाओं को कोरी अफवाह करार दिया है।

वैसे तीन महीनों में यह दूसरी बार है कि चर्चाएं कहती हैं कि जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के प्रमुख गुलाम नबी आजाद जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस में वापस आ सकते हैं।

हालांकि लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही यही चर्चाएं थोड़े दिन चली थीं और फिर अपनी मौत मर गई थीं। दरअसल एक स्थानीय समाचर एजेंसी ने फिर से दावा किया है कि गुलाम नबी आजाद के एक करीबी विश्वासपात्र ने इस समाचार एजेंसी को बताया कि गांधी परिवार ने आजाद को फिर से पुरानी पार्टी में शामिल होने के लिए मनाने के लिए उनसे संपर्क किया है।
ALSO READ: हार का डर? बिना लड़े ही चुनाव मैदान से हटे गुलाम नबी आजाद
उन्होंने कहा कि विचार-विमर्श जारी है क्योंकि वरिष्ठ गांधी परिवार ने आजाद से पिछले मतभेदों को दूर करने के लिए संपर्क किया है, खासकर जब से आजाद ने खुद को पार्टी से अलग कर लिया है और 2022 में सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। दावानुसार, आजाद के करीबी सहयोगी ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व और गुलाम नबी आजाद के बीच विचार-विमर्श अभी भी जारी है। वह पुरानी पार्टी में फिर से शामिल होने के बारे में सोचेंगे और फैसला करेंगे।
ALSO READ: Lok Sabha चुनाव मैदान में उतरने से क्यों कतरा रहे हैं गुलाम नबी आजाद?
जानकारी के लिए आजाद ने अगस्त 2022 में कांग्रेस छोड़ दी और इसके तुरंत बाद जम्मू कश्मीर में अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी (डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी) बनाई, जिन्होंने उनके समर्थन में पुरानी पार्टी छोड़ दी। शनिवार को पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता ताज मोहिउद्दीन, जो आजाद के नेतृत्व वाली डीपीएपी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे, ने घोषणा की कि वह कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेस में लौटेंगे।

हालांकि डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) ने रविवार को अपने अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद के अपनी पूर्व पार्टी कांग्रेस में वापस शामिल होने की अफवाहों का खंडन किया। डीपीएपी के प्रवक्ता सलमान निजामी ने कहा कि पिछले दो सप्ताह से अटकलें लगाई जा रही थीं कि कांग्रेस नेतृत्व ने जीएन आजाद से पार्टी में वापसी के लिए संपर्क किया है।
ALSO READ: जम्मू कश्मीर में घुसे 600 से ज्यादा पाक कमांडो, ले. कर्नल शाहिद है इनका सरगना
निजामी ने कहा कि ये दावे पूरी तरह से निराधार हैं। निजामी ने कहा कि आजाद के कांग्रेस छोड़ने के बाद से उन्होंने किसी भी कांग्रेस नेता से संपर्क नहीं किया है, न ही किसी भी नेता ने उनसे सीधे या परोक्ष रूप से संपर्क किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Dehradun Gang Rape Case : गैंगरेप मामले में बस चालक-परिचालक समेत 5 गिरफ्तार