Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुलाम नबी आजाद बोले, पीडीपी से हाथ मिलाने का कोई सवाल नहीं

हमें फॉलो करें गुलाम नबी आजाद बोले, पीडीपी से हाथ मिलाने का कोई सवाल नहीं
, मंगलवार, 19 जून 2018 (15:55 IST)
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती सरकार से भाजपा के अलग होने के बाद कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि उसका पीडीपी के साथ हाथ मिलाने का कोई सवाल ही नहीं है।


पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि भाजपा ने पीडीपी के साथ गठबंधन सरकार बनाकर बहुत बड़ी गलती की थी। उन्होंने कहा कि भाजपा एक राष्ट्रीय पार्टी है और उसे पीडीपी के साथ गठबंधन नहीं करना चाहिए था। आजाद ने कहा, क्षेत्रीय पार्टियों को आपस में गठबंधन के लिए छोड़ दिया जाना चाहिए था।

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस गठबंधन ने राज्य को आर्थिक और सामाजिक रूप से तबाह कर दिया और जम्मू-कश्मीर को बदहाली की स्थिति में छोड़ दिया। गौरतलब है कि भाजपा आज पीडीपी से अलग हो गई और उसने गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एयरटेल कस्टमर ने कहा- मुस्लिम रिप्रजेंटेटिव नहीं चाहिए, सोशल मीडिया पर मचा घमासान