क्या है पूरा मामला : मामला नवी मुंबई के सीबीडी बेलापुर इलाके की है। यहां पुलिस को एक शिकायत मिली कि एक दुकानदार कुर्बानी के लिए बकरा बेच रहा है, लेकिन बकरे पर उसने राम लिखा हुआ है। सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बकरे के शरीर पर पीले रंग से राम लिखा हुआ है। गुडलक गोट मीट शॉप पर बेचने के लिए लाए गए इस बकरा की फोटो वायरल हुई तो इसका विरोध शुरू हुआ और पुलिस से इसकी शिकायत की है। कुछ लोग इस पर हंगामा करने की कोशिश करने लगे। इसके बाद नवी मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और मटन शॉप के मालिक को हिरासत में लिया। बताया गया कि पुलिस ने कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और दुकान को सील भी कर दिया है।बकरीद से पहले एक वीडियो वायरल होने के बाद मुंबई पुलिस ने मीट शॉप के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। वीडियो में बकरीद के दौरान पीले रंग से 'राम' नाम लिखा हुआ बकरा दिख रहा है।
— Lala Pandit ™ (@lala_pandi27801) June 16, 2024
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बकरे को नवी मुंबई के गुड लक मटन शॉप में रखा गया था। pic.twitter.com/7gkeOIsbTX
Muslims are provoking Hindus by Writing Prabhu Shree Ram's name on Goat to sacrifice it on Eid
Why @MumbaiPolice has not arrested the Culprits??
Shame on @mieknathshinde and @Dev_Fadnavis You both Flaunt yourself as Proud Hindu?
बता दें कि इससे पिछले साल 2023 में मुंबई के मीरा रोड इलाके से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था। जहां एक आवासीय परिसर में एक मुस्लिम व्यक्ति बकरों को कुर्बानी के लिए लेकर आया था। यब बात वहां रहने वाले सोसाइटी के लोगों को रास नहीं आई और उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया। सोसाइटी के लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए और हनुमान चालीसा का पाठ भी किया था। सोसाइटी के लोगों ने कहा कि यहां नियम है कि कोई भी पशु परिसर के अंदर नहीं लाया जा सकता। उन्होंने मांग की कि जिन बकरों को कुर्बानी के लिए लाया गया है उन्हें बाहर किया जाए।Retweet this Max pic.twitter.com/EZSQ2U0Nwd
— Randomsena (@randomsena) June 15, 2024