Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

GoFirst की 3 और 4 मई को उड़ानें रहेंगी निलंबित, जानिए क्यों

हमें फॉलो करें GoFirst की 3 और 4 मई को उड़ानें रहेंगी निलंबित, जानिए क्यों
, मंगलवार, 2 मई 2023 (21:17 IST)
GoFirst flights will remain suspended on May 3 and 4: नई दिल्ली  में नागर विमानन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने बताया कि संकट में फंसी एयरलाइन गो फर्स्ट (GoFirst) से जुड़े घटनाक्रमों पर करीबी नजर है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह बात कही। गो फर्स्ट की 3 और 4 मई को उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित रहेंगी।
 
वाडिया समूह के स्वामित्व वाली किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन (airline) गो फर्स्ट ने नकदी के गंभीर संकट की वजह से 3 और 4 मई की अपनी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित रखने की घोषणा की है।
 
इसके साथ ही एयरलाइन ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की दिल्ली पीठ में स्वैच्छिक दिवाला समाधान प्रक्रिया के लिए भी आवेदन किया है। एयरलाइन को प्रैट एंड व्हिटनी (पीएंडडब्ल्यू) से इंजन की आपूर्ति नहीं मिलने की वजह से अपने बेड़े के आधे से अधिक यानी 28 विमानों को खड़ा करना पड़ा है। इस वजह से एयरलाइन के समक्ष नकदी का संकट पैदा हो गया है।
 
इस बारे में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि मंत्रालय की गो फर्स्ट से जुड़े घटनाक्रमों पर करीबी नजर है। अधिकारी ने कहा कि देश का नागर विमानन क्षेत्र मजबूत है लेकिन वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में दिक्कत जैसे बाहरी मुद्दे गो फर्स्ट की इस स्थिति के लिए जिम्मेदार हैं। गो फर्स्ट 17 साल से अधिक से परिचालन कर रही है। चालू साल की पहली तिमाही में इसने घरेलू मार्गों पर 29.11 लाख लोगों को यात्रा कराई है। इस दौरान गो फर्स्ट की बाजार हिस्सेदारी 7.8 प्रतिशत रही।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूर्व CMD राजेन्द्र गुप्ता के खिलाफ CBI के एक्शन, सोनीपत, गाजियाबाद सहित 19 ठिकानों पर छापे, 20 करोड़ की नकदी मिली