नई दिल्ली। मोदी सरकार ने बुधवार को महंगाई से परेशान किसानों को बड़ी राहत देते हुए खाद पर सब्सिडी बढ़ाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया।
सब्सिडी बढाने से किसानों को मिलने वाले खाद के दाम नहीं बढ़ेंगे और उन्हें पुराने दाम पर ही खाद मिल सकेगी।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले साल जनवरी से ही लगातार फर्टिलाइजर की कीमत में बढोत्तरी हो रही है। रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते भारत में फर्टिलाइजर के आयात पर भी असर पड़ा है।
उल्लेखनीय है कि फरवरी महीने में सरकार ने जब बजट पेश किया था उसमें भी फर्टिलाइजर पर मिलने वाली सब्सिडी में भारी कटौती का ऐलान किया था।