नई दिल्ली। नीति आयोग और गूगल ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग ईको-सिस्टम बनाने के लिए हाथ मिलाया है।
इसको लेकर नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत की मौजूदगी में आयोग की सलाहकार अन्ना रॉय और गूगल के भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया के उपाध्यक्ष रंजन अनंदम ने स्टेटमेंट ऑफ इंटेंट (एसओआई) पर हस्ताक्षर किए हैं।
नीति आयोग एआई जैसी प्रौद्योगिकियों के विकास और इसमें शोध का कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर शुरू करना चाहता है। इसके लिए वह राष्ट्रीय डाटा एंड एनालिटिक्स पोर्टल के साथ एआई पर राष्ट्रीय रणनीति विकसित कर रहा है। गूगल के साथ हाथ मिलाकर नीति आयोग एआई के क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों को संचालित करने वाला है। (वार्ता)