Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Google ने मानी RBI की बात, नियमों के पालन के लिए मांगा वक्त

हमें फॉलो करें Google ने मानी RBI की बात, नियमों के पालन के लिए मांगा वक्त
, मंगलवार, 11 सितम्बर 2018 (12:20 IST)
नई दिल्ली। समझा जाता है कि इंटरनेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल भुगतान सेवाओं के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के स्थानीय डेटा भंडारण नियमों का पालन करने पर सहमत हो गई है, लेकिन इस पर अमल के लिए वह दिसंबर तक का वक्त चाहती है।
 
एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि कानून एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद की अमेरिका यात्रा के दौरान गूगल ने उन्हें बताया कि वे आरबीआई के नियमों का पालन करने के लिए तैयार हैं, लेकिन डेटा भंडारण नियमों के पालन के लिए उसे दो महीने और चाहिए। प्रसाद अगस्त के अंत में कैलिफोर्निया स्थित गूगल के मुख्यालय गए थे।
 
आरबीआई ने भुगतान सेवाएं संचालित करने वाली सभी कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे अक्टूबर के मध्य तक भारत में डेटा भंडारण के उपाय करें। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सवर्णों के आंदोलन से डरी बीजेपी-कांग्रेस, अब मनाने की तैयारी