नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को कहा कि वह कॉर्पोरेट जगत से जुड़े उन लोगों की कोई सूची नहीं रखती जिन्होंने कर अदायगी नहीं की है और देश से बाहर भागने की फिराक में हैं। लोकसभा में बी. विनोद कुमार के प्रश्न के लिखित उत्तर में विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मंत्री ने कहा कि सरकार कॉर्पोरेट जगत से जुड़े उन लोगों की कोई सूची नहीं रखती जिन्होंने कर अदायगी नहीं की है और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए देश से बाहर भागने की फिराक में हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार या कोई अधिकृत अधिकारी कानून के मुताबिक ऐसे लोगों का पासपोर्ट निलंबित कर सकता है। (भाषा)