Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्‍कूली बच्चों को सरकार का तोहफा, देशभर में 15 हजार आदर्श स्कूल होंगे विकसित

हमें फॉलो करें स्‍कूली बच्चों को सरकार का तोहफा, देशभर में 15 हजार आदर्श स्कूल होंगे विकसित
, रविवार, 20 फ़रवरी 2022 (20:17 IST)
स्‍कूली बच्चों को केंद्र सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है। सरकार देशभर में 15 हजार स्कूलों को आदर्श स्कूल के रूप में विकसित करने जा रही है। शिक्षा मंत्रालय इसे लेकर एक नई योजना लाएगा, जिसके तहत इन स्कूलों को विकसित किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में 1800 करोड़ रुपए का वित्तीय प्रावधान किया है।

खबरों के अनुसार, इस प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय की मंजूरी भी मिल गई है और अब इस योजना को कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार है। इस योजना के तहत सरकार 2024 तक प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर कम से कम एक आदर्श स्कूल विकसित करना चाहती है।

इस योजना के तहत विकसित किए जाने वाले आदर्श स्कूलों में प्रारंभिक स्तर पर 1470 स्कूल तथा प्राथमिक स्तर पर 1470 विद्यालय शामिल हैं। इसके अलावा माध्यमिक स्तर पर 6030 तथा उच्च माध्यमिक स्तर पर 6030 स्कूलों को आदर्श स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा।

आदर्श स्कूल में सभी छात्रों के लिए एक सुरक्षित, प्रोत्साहित करने वाले शैक्षिक वातावरण में सीखने एवं विविध अनुभव प्रदान करने वाली अच्छी ढांचागत व्यवस्था एवं समुचित संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही गई है। गौरतलब है कि ये सभी स्कूल सरकारी ही होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूपी में तेज होगा चुनाव प्रचार, अब 40 स्टार प्रचारक उतार सकेंगी पार्टियां