Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Crypto Currency पर सरकार जल्द ही पेश करेगी परामर्श पत्र

Advertiesment
हमें फॉलो करें Crypto Currency पर सरकार जल्द ही पेश करेगी परामर्श पत्र
, सोमवार, 30 मई 2022 (16:54 IST)
नई दिल्‍ली। आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ ने सोमवार को कहा कि क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) पर एक परामर्श पत्र को अंतिम रूप दिया जा चुका है और जल्द ही इसे पेश किया जाएगा।

वित्त मंत्रालय की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम से इतर सेठ ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी के मुद्दे पर घरेलू एवं अन्य भागीदारों के साथ व्यापक चर्चा की गई है और उसी के आधार पर परामर्श पत्र तैयार किया गया है।

उन्होंने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी की वजह से पैदा होने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर कदम उठाने की जरूरत है। भारत ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर सजग रुख अपनाया हुआ है। इस बारे में अभी तक कोई नीतिगत स्पष्टता नहीं आ पाई है।

इस पर परामर्श पत्र तैयार करना इसी दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है। अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति पर सेठ ने कहा कि चुनौतीपूर्ण परिवेश के बावजूद भारत दुनियाभर में सबसे तेजी से बढ़ती हुई बड़ी अर्थव्यवस्था बना रहेगा।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस तरह हुई इंदौर में पहले राजनीतिक दल की शुरुआत