नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में भाजपा के पीडीपी के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्य में राज्यपाल शासन लागू करने को मंजूरी दे दी। राज्य में पिछले 10 सालों में चौथी बार राज्यपाल शासन लगा है।
श्रीनगर में राज भवन के एक प्रवक्ता ने बताया कि वोहरा ने गठबंधन सरकार से भाजपा के बाहर होने और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के इस्तीफा देने के बाद जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू करने के लिए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को अपनी रिपोर्ट भेजी थी।
ALSO READ: जम्मू-कश्मीर में क्यों लगता है राज्यपाल शासन
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर गृह सचिव राजीव गाबा और खुफिया ब्यूरो एवं उनके मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक करके जम्मू कश्मीर की जमीनी स्थिति का आकलन किया।
यह चौथा मौका होगा जब एन एन वोहरा के राज्यपाल के रूप में कार्यकाल के दौरान जम्मू कश्मीर में केन्द्रीय शासन लगाया गया। पूर्व नौकरशाह वोहरा 25 जून 2008 को राज्यपाल बने थे।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने मंगलवार को पीडीपी के साथ तीन साल पुराना गठबंधन तोड़ते हुए कहा कि राज्य में बढ़ते आतंकवाद और कट्टरपंथ को देखते हुए सरकार में बने रहना असंभव हो गया है।