Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हरियाणा-पंजाब से जाने वाली 15 ट्रेनें रद्द

हमें फॉलो करें हरियाणा-पंजाब से जाने वाली 15 ट्रेनें रद्द
, सोमवार, 28 अगस्त 2017 (22:47 IST)
नई दिल्ली। रेलवे ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को अदालत द्वारा दोषी ठहराए और सजा सुनाए जाने के बाद बनी कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर हरियाणा और पंजाब से होकर जाने वाली 15 ट्रेनों को रद्द करने की सोमवार को घोषणा की। 
          
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि जयपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, जोधपुर-बठिंडा पैसेंजर ट्रेन तथा बीकानेर-दिल्ली-सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस समेत 13 ट्रेनों को आज के लिए रद्द कर दिया गया है, जबकि इलाहाबाद-जम्मू तवी ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ी तथा जम्मू तवी-इलाहाबाद ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ी 30 तथा 31 अगस्त को नहीं चलेंगी। 
             
उन्होंने बताया कि जोधपुर-हिसार पैसेंजर ट्रेन आज चुरू तक ही जाएगी। श्रीगंगानगर-तिरुचिरापल्ली हमसफर एक्सप्रेस बीकानेर तक ही जाएगी और श्रीगंगानगर के बजाय बीकानेर से ही शुरू होगी। 
           
प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू तवी-राउरकेला-मुरी एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है और यह पठानकोट से अमृतसर के बजाय पठानकोट, मुकेरियां, जालंधर छावनी और लुधियाना होकर जाएगी। कल चलने वाली अमृतसर-सीएसटीएम मुम्बई के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन लुधियाना-धुरी-राजपुरा के बजाय लुधियाना-साहनेवाल और राजपुरा से गुजरेगी। 
            
पठानकोट-दिल्ली जंक्शन सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन कल पठानकोट-अमृतसर-लुधियाना के बजाय पठानकोट-मुकेरियां-जालंधर कैंट-लुधियाना से होकर जाएगी। दिल्ली-पठानकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस का मार्ग भी कल के लिए बदला जाएगा। यह ट्रेन लुधियाना-अमृतसर-पठानकोट की बजाय लुधियाना-जालंधर कैंट-मुकेरियां-पठानकोट से होकर जाएगी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब नहीं होंगे सरकारी अधिकारियों के मेल हैक