Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गुरुग्राम में महाजाम, खट्टर ने कहा केजरीवाल के रवैए से लोग परेशान

Advertiesment
हमें फॉलो करें गुरुग्राम में महाजाम, खट्टर ने कहा केजरीवाल के रवैए से लोग परेशान
गुरुग्राम , शुक्रवार, 29 जुलाई 2016 (10:15 IST)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भारी बारिश की वजह से कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। जाम को देखते हुए स्कूलों में दो दिन की छुट्टी कर दी गई है। एक ओर जाम में फंसे लोग परेशान हैं तो वहीं दूसरी ओर जाम के मुद्दे पर सियासत भी होना शुरू हो गई है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुग्राम में लगे जाम के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि इसके (जाम) बारे में सीएम केजरवील से सवाल किया जाना चाहिए। हम केजरीवाल के असहयोग रवैए से परेशान हैं।
 
 
इस बीच ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि जाम हटने में काफी वक्त लगेगा। यह जाम भारी बारिश की वजह से लगा है। गुरुग्राम के कई इलाके जाम से बुरी तरह प्रभावित हैं। प्रशासन जल्द से जल्द जाम खत्म करने की कोशिश में लगा हुआ है। सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। गुरुग्राम में लोग 14 घंटे यानी देर रात से भारी जाम में फंसे है। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगे जाम की वजह से दफ्तर आने-जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जो लोग जाम में फंसे हुए हैं वो भूख-प्यास से परेशान है। प्रशासन ने ट्रैफिक जाम को लेकर आपात बैठक बुलाई है।
 
कई किलोमीटर तक लगा लंबा जाम अभी जल्द खुलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। लोगों का कहना है कि जाम खुलने में अभी भी कई और घंटे लग सकते हैं। जाम को ज्यादा समय होने की वजह से कई गाड़ियों का पेट्रोल-डीजल भी खत्म हो गया है, जिसकी वजह से परेशानी बढ़ गई है। शाम को गुरुग्राम से दिल्ली लौटने वाली गाड़ियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से धीरे-धीरे जाम लगने लगा और फिर ये जाम बढ़ता चला गया। बताया जा रहा है इतना बड़ा ट्रैफिक जाम गुरुग्राम में कभी नहीं लगा।  

धारा 144 लगाई : भारी जाम के कारण गुडगांव दिल्ली एक्सप्रेसवे और एनएच 8 पर हजारों यात्रियों के फंसे होने के  बीच गुड़गांव के उपायुक्त टी एम सत्यप्रकाश ने भीड़भाड़ कम करने के लिए यहां हीरोहोंडा चौक पर आज निषेधाज्ञा  लगा दी।
 
उन्होंने कहा कि अप्रत्याशित वर्षा और दिल्ली से गुड़गांव की ओर ढलान की वजह से भारी मात्रा में पानी के बहकर आने के तथ्यों पर विचार करते हुए शहर में हीरोहोंडा चौक पर सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गई। उपायुक्त ने बताया कि डीईओ को निर्देश दिया गया है कि वे सभी विद्यालयों से गड्ढों और खुले मैनहोलों के चलते आज और कल कक्षाएं बंद रखने का अनुरोध करें।
 
उन्होंने बताया कि नागरिक एजेंसियां सड़कों की स्थिति सही करने, भीड़ हटाने और अन्य जरूरी कार्रवाई करने के लिए  सभी बुनियादी उपकरणों की मांग कर सकती है। अगले तीन दिनों तक आकस्मिक बाढ़ प्रबंधन कार्य कोटेशन के  आधार चलेंगे और सभी ठेकेदार नागरिक एजेंसियों के साथ सहयोग करेंगे। इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने वर्तमान ट्रैफिक जाम और जलभराव की समस्या से निबटने के लिए चंडीगढ़ में एक आपात बैठक बुलाई है। (भाषा/एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डोभाल को किया सतर्क, 15 अगस्त को नरेंद्र मोदी की जान को खतरा