Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हाजी अली मामले में अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को

हमें फॉलो करें हाजी अली मामले में अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को
नई दिल्ली , शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2016 (16:04 IST)
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने मशहूर हाजी अली दरगाह के गर्भगृह के निकट महिलाओं के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध हटाने के बंबई उच्च न्यायालय के फैसले पर लगी रोक की अवधि को शुक्रवार को 17 अक्टूबर तक बढ़ा दिया। इस मामले में न्यायालय 17 अक्टूबर को सुनवाई करेगा।

 
प्रधान न्यायाधीश तीरथ सिंह ठाकुर और न्यायमूर्ति एएम खानविलकर की पीठ ने आशा व्यक्त की कि हाजी अली दरगाह ट्रस्ट इस मामले में प्रगतिशील रुख अपनाएगा। इस ट्रस्ट ने ही उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी है।
 
न्यायालय ने ट्रस्ट की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल सुब्रमण्यम के अनुरोध पर सुनवाई स्थगित कर दी। पीठ ने कहा कि उच्च न्यायालय ने अपने फैसले के क्रियान्वयन पर जो रोक लगाई थी वह सुनवाई की अगली तारीख 17 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी।
 
सुब्रमण्यम ने पीठ को विश्वास दिलाया कि वे प्रगतिशील मिशन पर हैं और पवित्र पुस्तकें और धर्मग्रंथ समता को बढ़ावा देते हैं और पीछे की ओर ले जाने वाला कोई सुझाव नहीं दिया जाना चाहिए।
 
पीठ ने भी टिप्पणी की यदि आप पुरुषों और महिलाओं दोनों को ही एक स्थान से आगे नहीं जाने दे रहे हैं तो कोई समस्या नहीं है लेकिन यदि आप कुछ लोगों को एक सीमा से आगे जाने दे रहे हैं और दूसरों को नहीं तो निश्चित ही समस्या है। 
 
पीठ ने कहा कि इसी तरह का एक मामला पहले से ही केरल में सबरीमाला मंदिर को लेकर न्यायालय में लंबित है। पीठ ने कहा कि यह समस्या सिर्फ मुस्लिम समुदाय में ही नहीं बल्कि हिन्दुओं में भी है।
 
महिला समूह की ओर से पेश वकील ने महिलाओं को दरगाह के गर्भगृह के निकट नहीं जाने देने के ट्रस्ट के व्यवहार को चुनौती दे रखी है। इस वकील ने कहा कि आज की स्थिति के मुकाबले 2011 से पहले स्थिति भिन्न थी।
 
उच्च न्यायालय ने 26 अगस्त को अपने फैसले में कहा था कि गर्भगृह के निकट महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का ट्रस्ट का निर्णय संविधान के अनुच्छेद 14, 15 और 25 के खिलाफ है और महिलाओं को पुरुषों की तरह ही गर्भगृह तक जाने की अनुमति दी जानी चाहिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मॉरीशस में मिले विमान के पंख के टुकड़े एमएच-370 के