नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को हुए मतदान के बाद अलग-अलग Exit Polls ने राज्य में एक बार फिर भाजपा की सत्ता में वापसी दिखाई थी, लेकिन एक्सिस माय इंडिया का अनुमान उनके ठीक उलट है।
एक्सिस के मुताबिक हरियाणा में भाजपा को 32 से 44 सीटें मिल सकती हैं, जो कि बहुमत के करीब तो हैं लेकिन कम हैं। इसी कांग्रेस को 30 से 42 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। जेजेपी को 6 से 10 और अन्य दलों को भी 6 से 10 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया। यदि यह आंकड़ा सही बैठता है तो राज्य में सरकार बनाने के लिए जेजेपी और अन्य दलों अथवा निर्दलीयों की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है।
एक्सिस के मुताबिक भाजपा को इस चुनाव में 33 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं, जबकि कांग्रेस को 32 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान जताया गया है। दोनों पार्टियों के मत प्रतिशत में मात्र 1 फीसदी का अंतर दिखाई दे रहा है। इसी तरह जेजेपी को 14 और अन्य को 21 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 46 सीटों की दरकार रहेगी। पिछले चुनाव में भाजपा को 47 सीटें मिली थीं। वर्तमान में राज्य में मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार है।