Terrorist Hashim Musa alias Suleman News: जम्मू कश्मीर के पहलगाम को आतंकवादी हमले से दहलाने वाला पाकिस्तानी आतंकवादी हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान (Terrorist Hashim Musa) कोई साधारण आतंकवादी नहीं है। उसका पाकिस्तानी सेना से भी कनेक्शन सामने आया है। दरअसल, यह जानकारी दर्जनभर से ज्यादा ओवर ग्राउंड वर्करों से पूछताछ के दौरान सामने आई है। बताया जा रहा है कि अक्टूबर 2024 में गांदरबल और बारामुला में हुए आतंकवादी हमलों के पीछे भी मूसा का हाथ था। अन्य आतंकवादियों के साथ ही मूसा पर भी भारत में 20 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
पाक सेना का पूर्व पैरा कमांडो : पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार जिन तीन आतंकवादियों की पहचान की गई है, उनमें अली भाई, आदिल हुसैन ठोकर और हाशिम मूसा का नाम भी शामिल है। आतंकवादी हमले की साजिश की जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि हाशिम पाकिस्तानी सेना का पूर्व पैरा कमांडो है। बताया जाता है कि वह सेना छोड़ने के बाद आतंकवादियों से जुड़ गए। हालांकि पाक सेना और आतंकवादियों के बीच गठजोड़ का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं।
ALSO READ: पहलगाम हमले के बाद सरकार का बड़ा फैसला, कश्मीर में 48 पर्यटक स्थल बंद
दूसरी ओर, पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबल एक्शन में आ गए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 50 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है। इस अभियान में जम्मू-कश्मीर के आतंकवादियों के घरों को निशाना बनाया गया, जो कथित तौर पर पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (पीओजेके) से काम कर रहे थे। क्षेत्र में आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के गहन प्रयासों के तहत जम्मू के डोडा और किश्तवाड़ जिलों में सोमवार सुबह छापेमारी शुरू हुई जो मंगलवार को भी जारी रही।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala