Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

असम में भारी बारिश और तूफान का कहर, अब तक 14 लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें असम में भारी बारिश और तूफान का कहर, अब तक 14 लोगों की मौत
, रविवार, 17 अप्रैल 2022 (12:11 IST)
देश में मौसम तेजी से बदल रहा है। उत्तर, मध्य और पश्चिमी भारत के राज्य जहां भीषण गर्मी की चपेट में हैं, वहीं असम में मौसम में आए बदलाव के बाद तूफान, बिजली गिरने और भारी बारिश ने भारी कहर मचाया। जिससे यहां अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है।

खबरों के अनुसार, बदलते मौसम के बीच केरल, तमिलनाडु और असम समेत कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। असम के कई इलाकों में तूफान और बिजली गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) के मुताबिक राज्य में आई आपदा की वजह से तकरीबन 14 लोगों की जान चली गई है।

गोलपारा, बारपेटा, डिब्रूगढ़ जैसे इलाकों में तूफान और तेज बारिश की वजह से कई घरों को नुकसान पहुंचा है। तेज हवा की वजह से पेड़ उखड़कर सड़कों पर गिर पड़े।इधर मौसम विभाग ने 17 अप्रैल को असम में बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान लगाया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली के उपहार सिनेमाघर में फिर लगी आग, 16 साल पहले भीषण आग में गई थी 59 लोगों की जान