Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केरल में मूसलाधार बारिश, तटीय इलाकों में भारी नुकसान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Heavy rain
तिरुवनंतपुरम , मंगलवार, 17 मई 2016 (14:06 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल के मध्य और दक्षिणी जिलों के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हुई है जिसके कारण तटीय इलाकों में भारी नुकसान हुआ है।
 
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बारिश और अशांत समुद्र के कारण राज्य की राजधानी के तटीय इलाकों, अलप्पुझा और एर्नाकुलम जिलों में सैकड़ों घरों को नुकसान पहुंचा है।
 
उन्होंने बताया कि प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को निकालने का निर्देश दिया है जहां पर घरों को नुकसान पहुंचने की खबर है। इन इलाकों में प्रभावित लोगों के रहने के लिए राहत शिविर भी खोले गये हैं।
 
पुलिस ने बताया कि यहां के नजदीकी वलियाथुरा, अदीमलाथुरा और चेरियाथुरा के कई घरों में पानी घुस गया है और प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में ले जाने के लिए पहले ही कदम उठाए गए हैं।
 
यहां के मौसम केन्द्र ने बताया कि 19 मई की सुबह में केरल के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश (सात सेंटीमीटर से अधिक) से भारी से भारी बारिश (13 सेंटीमीटर से अधिक) हो सकती है।
 
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यहां बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगमन के कारण भारी बारिश नहीं हो रही है बल्कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के कारण ऐसा हो रहा है। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अगस्ता से भी बड़े घोटाले की दस्तक