Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Weather update : उत्तराखंड में अनेक स्थानों पर भारी बारिश, 3 महिलाएं बहीं

हमें फॉलो करें Weather update : उत्तराखंड में अनेक स्थानों पर भारी बारिश, 3 महिलाएं बहीं
, रविवार, 5 जुलाई 2020 (19:58 IST)
देहरादून। उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे में हुई भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए, जिसमें 3 महिलाएं बह गईं और कई जगह मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और तलाश और बचाव अभियान शुरू किया।

राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के सूत्रों के अनुसार, नैनीताल जिले के खैरना क्षेत्र में भारी बारिश के कारण कोसी नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से 3 महिलाएं बह गईं। स्थानीय लोगों की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और तलाश और बचाव अभियान शुरू किया।

बढ़ते जलस्तर के बीच एसडीआरएफ की टीम ने एक महिला कमला देवी (30) के शव को बरामद कर लिया। दो अन्य महिलाएं ललिता देवी (30) और लता देवी (26) अभी लापता हैं और गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश जारी है। तीनों महिलाएं सुबह खैरना के जंगलों में चारापत्ती और लकड़ियां लेने गई थीं।

प्रदेश के अनेक स्थानों में कल रात से भारी बारिश की सूचना है जिससे नदी और नालों में उफान आ गया। कोटद्वार, यमुनोत्री और कई अन्य जगहों में नालों और गदेरों में पानी आने से सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं।

मौसम विभाग द्वारा उपलब्ध आंकडों के अनुसार, देहरादून में पिछले 24 घंटों के दौरान 94.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई जबकि अभी गरज के साथ हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
प्रदेश के अन्य स्थानों पर अगले 24 घंटों के दौरान हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जीने की चाह में दिल्ली में 106 वर्षीय बुजुर्ग ने Corona को मात दी