Chance of heavy rain in Goa: भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने गोवा के अलग-अलग हिस्सों में 4 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। हालांकि तटीय राज्य में लगातार बारिश हो रही है। यह जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी। मौसम विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी एक बुलेटिन के मुताबिक कुछ इलाकों में 4 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
चलेंगी तेज रफ्तार से हवाएं: बुलेटिन में बताया गया है कि तट और उसके आस-पास के इलाकों में 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विभाग ने मछुआरों को समुद्र में मछली पकड़ने के लिए न जाने की सलाह दी है। मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक दक्षिणी गोवा के मडगांव में 1 जून से 792.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो कि पूरे मौसम की सबसे ज्यादा बारिश है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta