Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब अपनी आवाज के जरिए कर सकते हैं UPI payment

Advertiesment
हमें फॉलो करें hello upi payment
hello upi payment
5G के इस दौर में ऑनलाइन पेमेंट का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के नए प्रोडक्ट की घोषणा की है। इन प्रोडक्ट में सबसे खास प्रोडक्ट Hello! UPI है। यानी अब यूजर सिर्फ अपनी आवाज़ के ज़रिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकता है।

उपयोगकर्ता को अब UPI के माध्यम से लेनदेन करने के लिए मैन्युअल रूप से कमांड इनपुट करने की आवश्यकता नहीं होगी। अब ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए AI संचालित समाधान से आसानी से बात कर सकते हैं। यह दो मोड के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं, पहला on-call (वॉइस कॉल के माध्यम से) और दूसरा in-call (किसी भी यूपीआई ऐप के माध्यम से)।

क्या है on-call और in-call फीचर
  • ऑन-कॉल सुविधा के माध्यम से उपयोगकर्ताओं को एक नंबर डायल करना होगा और फिर कॉल पर उन्हें पेमेंट की सभी जानकारी व प्रोसेस बताई जाएगी।
  • इन-कॉल सुविधा में उपयोगकर्ताओं को भुगतान करने के लिए किसी भी यूपीआई ऐप पर अपने वॉइस इनपुट करनी होगी। इसके बाद आप अपनी आवाज़ के ज़रिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

webdunia

AI द्वारा कैसे किया जाएगा आवाज़ से पेमेंट
इस AI मॉडल में यूपीआई पर यूजर अपनी आवाज़ इनपुट करता है और उससे पेमेंट करने का अनुरोध करता है। इसके बाद AI आपकी आवाज़ को समझता है, पेमेंट को पूरा करता है और कन्फर्मेशन सेंड करता है। चलिए कुछ स्टेप के ज़रिए जानते हैं AI कन्वर्सेशन पेमेंट को....
  • सबसे पहले यूजर्स वॉयस कमांड देता है।
  • इसके बाद एक आटोमेटिक speech recognition feature द्वारा आपकी आवाज़ पहचानी जाती है और आपकी आवाज़ को  text में बदला जाता है।
  • उपयोगकर्ता की आवाज़ को पहचानने के लिए वॉयस इनपुट को मशीन अनुवाद के माध्यम से इंग्लिश लैंग्वेज में कन्वर्ट किया जाएगा।
  • इसके बाद मशीन आपकी आवाज़ को वेरीफाई करेगी।
  • आपकी आवाज़ वेरीफाई होने के बाद आपको आपकी दी गई कमांड का आउटपुट मिलेगा।

ALSO READ: भारत मंडपम् में डिजिटल इंडिया की झलक, UPI से लेकर ई-संजीवनी तक का प्रदर्शन

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेंसेक्स 333 अंक उछला, लगातार छठे दिन तेजी