Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आधे से अधिक दोपहिया चालक नहीं लगाते हेलमेट

हमें फॉलो करें आधे से अधिक दोपहिया चालक नहीं लगाते हेलमेट
नई दिल्ली , रविवार, 24 दिसंबर 2017 (15:14 IST)
नई दिल्ली। दुर्घटना की स्थिति में जान बचाने में बहुत अधिक मददगार होने के बावजूद सड़कों पर निकलने वाले आधे से अधिक दोपहिया चालक हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करते जबकि पीछे की सीट पर बैठने वाले तो इसकी और भी अधिक उपेक्षा करते हैं।
 
देश के प्रमुख शहरों में कराए एक सर्वेक्षण के अनुसार करीब 57 प्रतिशत दोपहिया चालक वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं लगाते। बहुतों का हेलमेट उनके सिर पर होने की बजाय उनके हाथ या दोपहिया वाहन पर लटकता नजर आता है। पिछली सीट पर बैठने वालों की बात की जाए तो करीब 74 प्रतिशत लोग बिना हेलमेट के रहते हैं।
 
एक चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि अभिभावक भी अपने बच्चों को इसके लिए प्रेरित नहीं करते। महज 24 प्रतिशत अभिभावक ही अपने बच्चों को हेलमेट के साथ दोपहिया वाहन पर बैठने के लिए प्रेरित करते हैं।
 
एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस की ओर से मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़, पटना, लखनऊ, कोलकाता, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई और इलाहाबाद में कराए गए सर्वेक्षण में इन तथ्यों का खुलासा हुआ है। यह सर्वेक्षण हेलमेट के उपयोग को लेकर चालक और पीछे की सीट पर बैठने वालों के दृष्टिकोण को समझने के लिए किया गया।
 
सर्वेक्षण में यह तथ्य भी सामने आया कि लोगों की हेलमेट के उपयोग से कोताही बरतने की वजह भी भिन्न है। करीब 29 प्रतिशत लोगों का कहना था कि हेलमेट लगाने पर वे अपने को सहज महसूस नहीं करते जिसके कारण वे हेलमेट लगाना पसंद नहीं करते जबकि 13 प्रतिशत लोग हेलमेट की कीमत को एक वजह बताते हैं। उनका कहना है कि अच्छी गुणवत्ता और आईएसआई मार्का हेलमेट काफी महंगे हैं, जो उनकी पहुंच से बाहर है तथा हल्के स्तर के हेलमेट सुरक्षित नहीं होते जिससे वे बिना हेलमेट के ही वाहन चलाते हैं।
 
स्वेच्छापूर्वक और हेलमेट के उपयोग को आदत में शामिल करने वाले लोगों की संख्या महज 22 प्रतिशत रही। इसके अलावा 16 प्रतिशत लोगों की बेबाक बयानी रही कि नियमों के तहत भी उनके लिए हेलमेट का उपयोग जरूरी नहीं है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जातिसूचक टिप्पणी पर सलमान, शिल्पा के खिलाफ पुलिस में शिकायत