नई दिल्ली। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 करोड़ रुपए की कीमत वाली दस किलोग्राम हेरोइन जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के सदस्य म्यांमार, सऊदी अरब, मणिपुर, मध्य प्रदेश और राजस्थान के हैं।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि धनराज प्रजापत (38) और वसीम खान को 25 जून को उत्तर-पश्चिम दिल्ली के शालीमार बाग से गिरफ्तार किया गया। विशेष पुलिस उपायुक्त (विशेष शाखा) संजीव कुमार यादव ने बताया कि दोनों राष्ट्रीय राजधानी समेत कई स्थानों पर सक्रिय मादक पदार्थ के अंतरराष्ट्रीय गिरोह के संदिग्ध सदस्य हैं।
उन्होंने बताया कि इस गिरोह के सदस्य म्यांमार, सऊदी अरब, मणिपुर, मध्य प्रदेश और राजस्थान के हैं। यादव ने बताया कि 25 जून को यह पता चला कि प्रजापत और खान बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ की आपूर्ति करने के लिए शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल के समीप आएंगे।
उन्होंने बताया कि दोनों को पकड़ लिया गया। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी के पास से अच्छी गुणवत्ता की पांच किग्रा हेरोइन और अन्य आरोपी से पांच किग्रा हेरोइन जब्त की गई, जिसे कार में छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने बताया कि ये दोनों पिछले चार से पांच साल से हेरोइन की आपूर्ति कर रहे हैं। (भाषा)