Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हिजाब विवाद, छात्रा ने दाखिल की याचिका

Advertiesment
हमें फॉलो करें सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हिजाब विवाद, छात्रा ने दाखिल की याचिका
, मंगलवार, 15 मार्च 2022 (19:00 IST)
नई दिल्ली। हिजाब विवाद (Hijab Controversy) अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। इस मामले में मंगलवार को एक छात्रा ने कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत में याचिका दायर की है। 
 
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को ही कर्नाटक उच्च न्यायालय ने इस मामले में अपना निर्णय देते हुए कहा था कि हिजाब इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं है। चीफ जस्टिस ऋतुराज अवस्थी की अगुवाई वाली 3 सदस्यीय पीठ ने इस संबंध में अपना निर्णय दिया था। 
 
तीन न्यायाधीशों की पीठ ने कहा कि स्कूल यूनिफॉर्म का नियम एक उचित पाबंदी है और संवैधानिक रूप से स्वीकृत है, जिस पर छात्राएं सवाल नहीं उठा सकतीं।  
webdunia
हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका एक छात्रा निबा नाज द्वारा दाखिल की गई है। कर्नाटक सरकार ने हर किसी से आदेश का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि शिक्षा जरूरी है। 
हाईकोर्ट के फैसले के बाद एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ने भी इसकी कड़ी आलोचना की थी और कहा था कि इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जानी चाहिए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Returns: जर्मनी में फिर बढ़े कोविड के मामले, यूरोपीय बाजार पर भी असर