Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिर 80 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, 10 दिन में 6.40 रुपए प्रति लीटर बढ़े दाम

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिर 80 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, 10 दिन में 6.40 रुपए प्रति लीटर बढ़े दाम
, गुरुवार, 31 मार्च 2022 (07:33 IST)
नई दिल्ली। रूस यूक्रेन युद्ध के बाद बढ़े कच्चे तेल के दामों ने भारत में महंगाई का तड़का लगा दिया है। तेल कंपनियों ने गुरुवार को भी पेट्रोल डीजल के दाम 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए। पिछले 10 दिनों में पेट्रोल डीजल 6.40 रुपए महंगा हो चुका है।
 
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.01 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर अब 101.81 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.27 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 93.07 रुपए प्रति लीटर हो गई।
 
मुंबई में पेट्रोल डीजल के दाम 84 पैसे बढ़े हैं। यहां पेट्रोल और डीजल क्रमश: 116.72 रुपए और 100.94 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 83 पैसे बढ़कर 111.35 रुपए प्रति लीटर हो गए जबकि डीजल की कीमत भी 80 पैसे बढ़कर 96.22 रुपए प्रति लीटर हो गई। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 76 पैसे का इजाफा हुआ और यहां आज 1 लीटर पेट्रोल के 107.45 रुपए चुकाने होंगे। डीजल के दाम 76 पैसे बढ़कर 97.52 रुपए प्रति लीटर हो गए।
 
इस तरह बढ़े पेट्रोल के दाम : देश में पेट्रोल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। तब से 9वीं बार कीमतों में वृद्धि की गई है। 22 मार्च के 80 पैसे बढ़ाए गए थे। इसके बाद 23 मार्च, 25 मार्च, 26 मार्च, 29 मार्च, 30 मार्च और 31 मार्च को भी 80 पैसे की वृद्धि की गई। 27 मार्च को पेट्रोल की कीमतों में 50 पैसे का इजाफा हुआ तो 28 मार्च को 30 पैसे बढ़ाए गए। इन 10 दिनों में केवल 24 मार्च को पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए गए।
 
इस तरह बढ़े डीजल के दाम : इसी तरह 9 दिन में डीजल भी 5.60 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया। 22 मार्च को पेट्रोल की तरह ही डीजल भी 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। 23, 25, 26, 30 और 31 मार्च को भी डीजल पर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। 27 मार्च को इसके दाम 55 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए और 28 मार्च को तेल कंपनियों ने डीजल पर 35 पैसे बढ़ा दिए। पेट्रोल की तरह ही डीजल के दाम भी 24 मार्च को स्थिर थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नीट-पीजी : सुप्रीम कोर्ट ने 'मॉप-अप राउंड काउंसलिंग' में यथास्थिति का दिया आदेश