Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में उपचुनाव, BJP ने इन नेताओं को बनाया उम्मीदवार

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में उपचुनाव, BJP  ने इन नेताओं को बनाया उम्मीदवार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शुक्रवार, 14 जून 2024 (00:18 IST)
By-elections : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। हिमाचल प्रदेश की तीन देहरा, हमीरपुर और नालागढ़, मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा (अजजा) और उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर विस क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों के बारे में जानकारी दी गई।  ये उपचुनाव मौजूदा सदस्यों की मृत्यु या इस्तीफे के कारण पैदा हुई रिक्तियों को भरने के लिए कराए जा रहे हैं।
कहां से कौन लड़ेगा चुनाव : पार्टी ने हिमाचल की देहरा विस पर होशियार सिंह चम्बयाल को उम्मीदवार बनाया है, जबकि हमीरपुर में आशीष शर्मा और नालागाढ़ में कृष्ण लाल ठाकुर को चुनावी समर में उतारा है।
webdunia
भाजपा ने मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा विस सीट पर कमलेश शाह को उम्मीवार बनाया है। उत्तराखंड की बद्रीनाथ विस सीट पर राजेंद्र सिंह भंडारी को चुनावी समर में उतारा है, जबकि मंगलौर विस सीट पर करतार सिंह भडाना को उम्मीदवार बनाया है।
कौन-कौन सी सीटें : जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं उनमें रूपौली (बिहार), रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला (सभी पश्चिम बंगाल), विक्रवंडी (तमिलनाडु), अमरवाड़ा (मध्य प्रदेश), बद्रीनाथ और मंगलौर (उत्तराखंड), जालंधर पश्चिम (पंजाब) और देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश) शामिल हैं।
13 जुलाई को मतगणना : चुनाव के लिए अधिसूचना 14 जून को जारी की जाएगी, नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून है, 24 जून को चुनाव पत्रों की जांच होगी और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून है। उपचुनाव के तहत मतदान 10 जुलाई को होगा और मतगणना 13 जुलाई को होगी। चुनाव आयोग ने कहा कि उपचुनाव की प्रक्रिया 15 जुलाई से पहले पूरी की जानी है। इनपुट एजेंसियां 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Pakistan : पूर्व PM इमरान खान को बड़ी राहत, अदालत ने तोड़फोड़ मामले में किया बरी