Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

50 लाख की पूंजी 2000 करोड़ की कैसे हो गई, National Herald मामले में ED की चार्जशीट पर असम के CM का बयान

Advertiesment
हमें फॉलो करें National Herald

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुवाहाटी , बुधवार, 16 अप्रैल 2025 (19:17 IST)
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर ED की चार्जशीट को लेकर कहा कि नेशनल हेराल्ड कंपनी के पास 50 लाख की पूंजी थी, जब कंपनी को गांधी परिवार ने धोखे से अपने अधीन कर लिया तो अचानक इसकी नेटवर्थ बढ़कर 2 हजार करोड़ हो गई। यह सेक्शन 9 की कंपनी है जहां लाभ प्रतिबंधित है, लेकिन वे लाभ कमा रहे थे। 
खुद को साबित करें निर्दोष
राहुल गांधी अक्सर अंबानी और अडानी पर आरोप लगाते हैं कि आपने इतना पैसा कैसे बनाया। मेरा सवाल है कि एक राजनेता होने के नाते, एक राजनीतिक परिवार से होने के नाते, आपने 50 लाख को 2000 करोड़ में बदलने के लिए जो व्यवसायिक चालें चली हैं, वो आपने कहां से अर्जित की हैं। 
 
आज कांग्रेस के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें एहसास नहीं है कि उनके नेता ने पैसे लिए हैं। उनके नेता भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं। अब मां और बेटे दोनों को कोर्ट में पेश होना चाहिए, उन्हें ईडी की चार्जशीट का जवाब देना चाहिए, और खुद को निर्दोष साबित करना चाहिए।  इनपुट भाषा Edited by: Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Gold का नया रिकॉर्ड, 1 दिन में 1650 रुपए बढ़े, 10 ग्राम के दाम 98,100 कब गिरेंगी कीमतें