Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महिलाओं के खिलाफ हिमंत की आपत्तिजनक टिप्पणी, गौरव गोगई बोले माफी मांगो

Advertiesment
हमें फॉलो करें Himanta objectionable comment against women

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 5 मई 2025 (12:01 IST)
लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की महिलाओं के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर उनकी आलोचना की और उनसे माफी मांगने को कहा। गोगोई ने रविवार रात सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘मुख्यमंत्री का यह आरोप निंदनीय है कि कांग्रेस के शासनकाल में महिलाओं को नौकरी पाने के लिए ‘समझौता’ करना पड़ा।’

उन्होंने कहा, ‘पंचायत चुनाव के दौरान एक राजनीतिक रैली में इस तरह की टिप्पणी करना असम की राजनीति के स्तर को गिराने वाला है।’ गोगोई ने कहा कि असम की महिलाएं अत्यंत सम्मानित और सशक्त हैं। उन्होंने लिखा, ‘स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक, असम की महिलाओं ने हमेशा समाज को गौरवान्वित किया है। मुख्यमंत्री को इतना परिपक्व होना चाहिए कि वह माफी मांगें।’

मुख्यमंत्री शर्मा ने 28 अप्रैल को पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान असम लोक सेवा आयोग (एपीएससी) की वर्ष 2013 और 2014 की परीक्षाओं में अनियमितताओं की जांच कर रही न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बिप्लब कुमार शर्मा आयोग की रिपोर्ट का हवाला दिया था। इस दौरान कांग्रेस सत्ता में थी। शर्मा ने रैली में कहा था कि रिपोर्ट में एक गवाह का बयान दर्ज है, जिसमें कहा गया कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान महिलाओं को नौकरी पाने के लिए ‘गलत रास्ता अपनाना पड़ा।’

इस बयान के बाद असम कांग्रेस ने महिलाओं को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए बृहस्पतिवार को शर्मा के खिलाफ कई पुलिस थानों में शिकायतें दर्ज कराईं थीं। हालांकि, पुलिस ने अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है और अधिकारियों का कहना है कि शिकायतों की जांच की जा रही है।
(भाषा) Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Share bazaar : विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले, Sensex 387 और Nifty 114 अंक खुला