Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हिंदू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन, मोनू मानेसर को रिहा करने की मांग

Advertiesment
हमें फॉलो करें Hindu organizations protested
गुरुग्राम (हरियाणा) , शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 (00:15 IST)
Hindu organizations protested : विभिन्न हिंदू संगठनों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया और मोनू मानेसर तथा जेल में बंद अन्य गौरक्षकों की रिहाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और मानेसर की रिहाई, विधायक मामन खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई और नूंह के पुलिस अधीक्षक को बर्खास्त किए जाने की मांग की।
 
इस संबंध में एक हिंदू संगठन के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन गुरुग्राम के उपायुक्त को सौंपा गया।
 
प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और मानेसर की रिहाई, विधायक मामन खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई और नूंह के पुलिस अधीक्षक को बर्खास्त किए जाने की मांग की। बजरंग दल का कार्यकर्ता मानेसर नासेर एवं जुनैद के अपहरण और हत्या के सिलसिले में अभी अजमेर की उच्च सुरक्षा वाली जेल में बंद है।
 
इन दोनों व्यक्तियों का जला हुआ शव राजस्थान और हरियाणा की सीमा पर 16 फरवरी को मिला था। इससे पहले कथित रूप से कुछ गौरक्षकों ने इन पर गाय तस्करी का आरोप लगाते हुए इनका अपहरण कर लिया था। (File photo) 
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM मोदी की डिग्री मामला : गुजरात हाईकोर्ट का केजरीवाल और संजय की अपील पर तत्काल सुनवाई से इनकार