No Confidence Motion : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर 11 प्रश्नों के जरिए तीखे प्रहार किए हैं। उन्होंने अपने भाषण में नूंह हिंसा, UCC, हिजाब, मणिपुर समेत कई मुद्दों का जिक्र किया। ओवैसी ने कहा कि मैं मोदी सरकार के विरोध में 11 पॉइंट सामने रखना चाहता हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं पीएम से जानना चाहता हूं कि कहां गया इस हुकूमत का जमीर। जानिए क्या बोले ओवैसी...
1. नूंह में 750 इमारतों को बिना नियमों का पालन किए गिरा दिया गया क्योंकि वे मुसलमान थे। पूरे अवैध थे इसीलिए हाई कोर्ट ने कहा कि ये एथनिक क्लींजिंग है।
2. दूसरी बात, इस मुल्क में नफरत का माहौल मुसलमानों के खिलाफ पैदा किया गया। ये 9 साल का इनका कारनामा है।
3. मणिपुर के लिए कहां गया आपका जमीर, जब वहां महिलाओं से दुर्व्यवहार हो रहा है। आप सीएम को नहीं हटाना चाहते क्योंकि वह कोऑपरेट कर रहे हैं। हरियाणा और मणिपुर के सीएम के लिए किसी शायर ने लिखा है, 'कुर्सी है तुम्हारी जनाजा तो नहीं, कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते।' आपका जमीर उन ताबूतों में कहां खो गया, जहां 50 हजार लोग बेघर हो गए।
4. मैं पूछना चाहता हूं कि बिलकिस बानो इस देश की बेटी है या नहीं। जिस बिलकिस बानो का 11 लोगों ने रेप किया, उसकी मां का रेप किया, कत्ल भी किया। आपने उनके गुनहगारों को रिहा कर दिया।
5. क्या आज चीन हमारी जमीन पर नहीं बैठा है। क्या आप चीन से बात कर डिसएंगेजमेंट नहीं कर रहे हैं? पीएम ने जिनपिंग को अहमदाबाद में बुलाकर झूला झुलाया, चेन्नई में बुलाया था। क्या हुआ उसका नतीजा क्या निकला।
6. इस देश में महंगाई, बेरोजगारी काफी ज्यादा है। महिलाओं में एनीमिया काफी ज्यादा है।
7. कुलभूषण जाधव पाकिस्तान में हैं, आप क्यों भूल गए। देश में क्यों नहीं लाते। कतर में 8 नेवी अधिकारी एक साल से जेल में हैं आप नहीं ला सके।
8. 1991 का प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट संसद में पास किया गया था कि तारीख के जख्मों को नहीं कुरेदा जाएगा। आप कुरेद रहे हैं। मैं आपको चेतावनी दे रहा हूं... सुप्रीम कोर्ट में जवाब दीजिए कि इस एक्ट पर सरकार कायम रहेगी।
9. एक मुल्क में एक मजहब, एक कल्चर, एक जबान ये तो तानाशाहों का फॉर्म्युला है। यहां बेशुमार जबानें बोली जाती हैं।
10. अल्पसंख्यकों का बजट 50 फीसदी कम कर दिया गया। पसमांदा मुसलमान से प्रधानमंत्री को बड़ी मुहब्बत है। आपका एक मुसलमान मिनिस्टर नहीं है। जो गौरक्षक है, जिसका नाम मोनू है, वो आपके लिए मोनू डार्लिंग बन गया है, उसे कहें क्विट इंडिया।
11. आप तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं। हिंदुओं में हथियार बांट रहे हैं। यह देश के लिए खतरनाक है। आप जो सियासत कर रहे हैं इससे देश को नुकसान होगा। क्या देश बड़ा है या हिंदुत्व?