बताया जा रहा है कि गुरुवार को भोजनावकाश के बाद जब राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो वनलालवेना आसन के समक्ष आकर बोलने लगे। सभापति ने उन्हें सीट पर जाकर अपनी बात रखने को कहा।मैं मिजोरम राज्य से एक आदिवासी सांसद हूं, गृहमंत्री ने कहा कि मणिपुर में आदिवासी लोग म्यांमार के है, हम म्यांमार के नहीं है, हम भारतीय है।
— Nitin Agarwal (@nitinagarwalINC) August 11, 2023
यह कहना मिजोरम के एकमात्र राज्यसभा सांसद K. Vanlalvena का है जो NDA के सहयोगी MNF से है।
लेकिन वे उठे तो सत्ता पक्ष ने उन्हें HECKLE कर के… pic.twitter.com/hrNAarJ77z
थोड़ी देर बाद अनुमति मिलने पर वनलालवेना ने मिजोरम पर गृहमंत्री के बयान का मामला उठाया। सभापति ने इसकी अनुमति नहीं दी। इस पर विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया।This is K Vanlalvena, MNF Rajya Sabha MP
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) August 11, 2023
MNF is BJP's ally.
Here, He is slamming Amit Shah who said that tribal people in Manipur are Myanmarese.
He says we are Indians and have lived in India for more than 200 Years, Don't call us Myanmarese.
Salute to you sir, takes guts… pic.twitter.com/BhCOLB2RR9