Priyanka Gandhi Vadra on unemployment: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुंबई में नौकरी के लिए एकत्र हुए युवाओं की भीड़ वाले एक वीडियो का हवाला देते हुए बुधवार को कहा कि देश में बेरोजगारी चरम पर है और ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ध्यान भटकाने की राजनीति बंद कर युवाओं के बारे में सोचना चाहिए।
मुंबई में नौकरी के लिए जुटी भीड़ का एक वीडियो वायरल हुआ है। 16 जुलाई को मुंबई हवाई अड्डे पर एयर इंडिया में अलग-अलग पदों के लिए आवेदन देने बड़ी संख्या में युवा पहुंचे थे। प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, प्रधानमंत्री जी कुछ दिन पहले मुंबई में कह रहे थे कि हमने जाने कितने करोड़ रोजगार देकर रिकॉर्ड तोड़ डाले। आज उसी मुंबई में कुछ वैकेंसीज के लिए आए बेरोजगारों की अपार भीड़ का वीडियो वायरल है।
ऐतिहासिक बेरोजगारी : प्रियंका का कहना था कि इसके पहले गुजरात के एक होटल में 25 रिक्तियों के लिए बड़ी संख्या में बेरोजगार पहुंचे थे, जिससे भगदड़ जैसे हालात बन गए थे। उन्होंने दावा किया कि यह दिखाता है कि बेरोजगारी चरम पर है तथा देश ऐतिहासिक बेरोजगारी का सामना कर रहा है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि मेरी प्रधानमंत्री जी से अपील है कि अब खोखले वादों और ध्यान भटकाने की राजनीति कृपया बंद करें और देश के युवाओं के बारे में सोचें। जिन होनहार युवाओं की उम्र बीत रही है, उन्हें करोड़ों नए अवसरों की जरूरत है। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala