Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राम नहीं सिखाते जय श्रीराम के नारे लगाते हुए किसी लड़की को ‘घेरना’

हमें फॉलो करें राम नहीं सिखाते जय श्रीराम के नारे लगाते हुए किसी लड़की को ‘घेरना’
, मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022 (19:58 IST)
कर्नाटक में हिजाब को लेकर जो हंगामा हो रहा है, उसमें जो वीडि‍यो सामने आ रहे हैं वो दिल दुखाने वाले हैं। जहां तक किसी मुद्दे पर सहमति या असहमति की बात है तो वो ठीक है, तो उसके लिए सबके पास अधि‍कार है, लेकिन धर्म को चोगा पहनकर और जय श्री राम के नारे लगाते हुए किसी लडकी को घेर कर उसे असुरक्षि‍त महसूस कराना तो खुद भगवान श्री राम नहीं सिखाते।

फि‍र इन आततायि‍यों को किसने ये हक दिया कि वे ये तय करें कि किसे क्‍या पहनना है और क्‍या नहीं। जहां तक इस बात को लेकर नाराजगी, नियम या कोई और तर्क हैं तो उसके लिए यह मामला कोर्ट में जा चुका है, जहां से जो भी फैसला आता है उसे सर्वमान्‍य माना जाना चाहिए।

बता दें कि कर्नाटक में कॉलेज में मुस्‍लिम छात्राओं के लिए हिजाब पहनने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद चल रहा है। जिसमें हिजाब और भगवा आमने सामने आ गए हैं। कुछ छात्र हंगामा कर रहे हैं, इस बीच विरोध और नाराजगी का दौर जारी है।

क्‍या है पूरा मामला?
कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब उडुपी में कुछ छात्राओं को हिजाब पहनने की वजह से क्लास में एंट्री नहीं दी गई थी। 

कॉलेज का कहना था कि यहां पर एक यूनिफॉर्म लागू है तो अलग ड्रेस पहनकर आने वाले लोगों को कॉलेज में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन लड़कियों ने इसके खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की।

उनका तर्क है कि इस तरह से हिजाब न पहनने देना मौलिक अधिकारों का हनन है और आर्टिकल 14 और 25 का उल्लंघन है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब सिद्धू की पत्नी नवजोत उतरीं चन्नी के विरोध में, कहा- CM फेस तो सिद्धू अच्छे होते...