Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मणिपुर हिंसा पर गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, विपक्ष ने साधा निशाना

हमें फॉलो करें Manipur violence
, शनिवार, 24 जून 2023 (12:13 IST)
Manipur Violence: मणिपुर हिंसा पर गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आज सर्वदलीय बैठक होने जा रही है। बैठक में गृहमंत्री शाह हिंसा को रोकने और उस पर सुझाव के लिए चर्चा करेंगे। हालांकि विपक्षी दलों ने इस बैठक को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

बता दें कि मणिपुर में बीते 50 दिनों से अधिक हो रही हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस, असम राइफल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की तमाम कोशिशों के बावजूद मैतेई-कूकी समुदाय के बीच जातीय संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मसले पर केंद्र सरकार ने बीते दिनों सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। यह बैठक आज यानी शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में दिल्ली में संपन्न होगी।

इस बैठक में केंद्र सरकार, हिंसा और उसकी वजहों के बारे में सभी दलों के नेताओं को ब्रीफ करेंगे। और इससे जुड़े मुद्दों पर सरकार का सहयोग करने की भी अपील कर सकते हैं। हालांकि इतने दिनों बाद हुई इस बैठक को लेकर सभी विपक्षी दल सरकार पर निशाना साध रहे हैं, और उनसे देरी की वजह पूछ रहे हैं।

क्या बोले विपक्षी पार्टियों के नेता : इस बैठक को लेकर विपक्षी पार्टी के नेताओं ने लोगों के सामने अपना पक्ष रखा है। कांग्रेस ने गुरुवार को कहा था कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर हैं तो ऐसे समय में मणिपुर के मामले पर सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने का क्या मतलब है। मुख्य विपक्षी दल ने मणिपुर में हिंसा पर प्रधानमंत्री की ‘चुप्पी’ और इस बैठक के इंफाल के बजाय दिल्ली में होने को लेकर भी सवाल किए। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मणिपुर पर सर्वदलीय बैठक प्रधानमंत्री मोदी के लिए महत्वपूर्ण नहीं है।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘मणिपुर 50 दिनों से जल रहा है, मगर प्रधानमंत्री मौन रहे। सर्वदलीय बैठक तब बुलाई गई जब प्रधानमंत्री खुद देश में नहीं हैं। प्रधानमंत्री के लिए यह बैठक महत्वपूर्ण नहीं है।’ कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘प्रधानमंत्री अमेरिका में हैं, लेकिन वह मणिपुर के बारे में खामोश हैं। उन्होंने मणिपुर के नेताओं से मुलाकात करने से मना कर दिया। हिंसा के 51 दिन बीत जाने के बाद सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है’
Edited by navin rangiyal


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी ने की उपराष्ट्रपति हैरिस की तारीफ, कहा- वे दुनियाभर में महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं